निष्ठा एवं समर्पण ही राष्ट्र सेवा का आधार: प्रो जितेन्द्र तिवारी

कादीपुर ।। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवकों को बौद्धिक सत्र में निर्धारित विषय " वर्तमान एवं भविष्यगत परिदृश्य में राष्ट्रीय एकता" पर सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि :- अपने दायित्व को निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा करना सबसे बड़ी राष्ट्र सेवा है और यही  राष्ट्रीय एकता का आधार है। बौद्धिक सत्र को समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ सतीश सिंह ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी छोटी-छोटी रचनात्मक प्रतिभाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे। उन्होंने अपने आचरण से किसी एक के भी जीवन में सुविधा उत्पन्न करने को राष्ट्रीय एकता का मूल मंत्र बताया। 

आज बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के डॉ जितेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, प्रतीक कुमार मौर्य, डॉ शनि शुक्ला, नरेंद्र कुमार, डॉ वंदना मिश्र सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे। बौद्धिक सत्र का संचालन डॉ संजय प्रकाश दुबे ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर नारायण पारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित हो रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित सप्तदिवसीय शिविर का कार्यात्मक संचालन कार्यक्रमाधिकारी संजय सिंह, डॉ अंजू मिश्रा और डॉ राजकुमार सिंह के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के स्वयं सेवक व सेविका वीणा तिवारी एवं विधि सोनी सहित सभी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट