अनिल तिवारी को पितृ शोक
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Mar 17, 2023
- 240 views
कल्याण ।। कल्याण पूर्व के समाजसेवक व्यवसायी अनिल तिवारी के 85 वर्षीय पिता सूर्य नारायण तिवारी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया । उनके बेटे अनिल तिवारी ने मुखाग्नि दी उनके पीछे एक बेटा और तीन बेटिया,पोता पोती भरा पूरा परिवार है 17मार्च शुक्रवार सुबह विट्ठल वाड़ी श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान समाज के प्रमोद तिवारी , दिनेश तिवारी ,,मुकेश झा , विजय उपाध्याय ,वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द मिश्रा पिंटू ,प्रशांत पांडेय ,बबलू शुक्ला , सतेंद्र दुबे , नन्हे दुबे , मुन्ना दुबे , आनंद दुबे , संतलाल पासी , मंडा तिवारी आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्टर