बरसठी पुलिस ने गांजा सहित एक को किया गिरफ्तार

बरसठी, जौनपुर ।। बरसठी पुलिस ने अवैध रूप से गांजा की तस्करी करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद कर लिया है ।

बता दे कि बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बबुरी गाँव के स्थित बहद मोड़ के पास अवैध गांजा लेकर तस्करी के लिए आनेवाला है जिसके आधार पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपनी टीम के उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, कॉन्स्टेबल जितेंद्र मौर्य व पीयूष यादव के साथ उक्त स्थल पर अपना जाल फैला दिया तभी वहां पर ग्राम हँसिया निवासी मनोज बिंद आया पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से डेढ़ किलो के करीब गांजा मिला पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया अब पुलिस मनोज से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह कहा से गांजा लेकर आया था और किसे बेचने जा रहा था इस धंधे में उसके साथी और कौन कौन शामिल है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट