![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//82e955040c3bae96739cd458ec4f01a61e6b8c3c.jpg)
पीएम आवास योजना के 625 हितग्राहियों के खाते में पहुंचे 6 करोड़ 25 लाख
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 06, 2023
- 822 views
तलेन ।। नगर परिषद तलेन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 613 हितग्राहियों की प्रथम किस्त एवं 12 हितग्राहियों की द्वितीय किस्त कुल 625 हितग्राहियों को 6.25 करोड रुपये कि राशि डाली गई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि/ उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद यादव, पार्षद महेश यादव, पप्पू सिंह अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम यादव, गोविन्द यादव, रामबाबू कुशवाह व नगर परिषद सीएमओ अशोक सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
रिपोर्टर