नगर तलेन में बड़े धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, निकला विशाल चल समारोह
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 06, 2023
- 251 views
तलेन ।। नगर तलेन में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इसके लिए मंदिरों में पूर्व से ही तैयारियां की गई थीं, हनुमान मंदिरों को खास तौर से सजाया गया था नगर के मंदिरों में हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया।हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजन अर्चन प्रारंभ हो गई। भक्तों द्वारा मंदिरों में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा मंदिरों पर हवन पूजन आदि कार्यक्रम भी संपन्न हुएं। वहीं
नगर के छिपिया घाट हनुमान मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एक विशाल चल समारोह प्रारंभ हुआ। डीजे ढोल के साथ प्रारंभ हुए इस विशाल चल समारोह में नगर के अखाड़े भी शामिल हुए। आखाड़ों में शामिल छोटे-छोटे बच्चों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए । इस चल समारोह का नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया । चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ हनुमान मंदिर इकलेरा रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान पहुंचा जहां महाआरती के पश्चात चल समारोह का समापन हुआ। वह रात्रि में हनुमान मंदिरों पर सुंदरकांड , भंडारे के आयोजन भी हुए । इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।
रिपोर्टर