
सोसाइटी के लोगों ने इमारत जर्जर होने की शिकायत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 12, 2023
- 310 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत टेमघर, साई बाबा मंदिर के सामने तल अधिक सात मंजिला राॅयल गार्डेन रेसिडेन्सी को - आॅप सोसाइटी के रहने वाले रहिवासियो ने पालिका आयुक्त व प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त को निवेदन पत्र देकर अवगत करवाया कि उनकी इमारत का बांधकाम घटिया सामग्री इस्तेमाल कर बिल्डर ने बनाया है। जिसके कारण बिल्डिंग का कुछ हिस्सा जर्जर होने से गिरने की अवस्था में है। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि सोसाइटी के लोगों ने इसकी शिकायत बिल्डर से भी की थी। इस शिकायत के बाद बिल्डर ने उक्त इमारत के दीवार की मरम्मत करवाना शुरू किया था। परन्तु पिछले सात महीने से मरम्मत का काम बंद है। वही पर इमारत का स्ट्रक्चर ऑडिट भी नहीं करवाया। जिसके कारण तल अधिक सात मंजिला इमारत में रहने वालों की जिन्दगी खतरे में बनी हुई है। जिसकी शिकायत सोसाइटी के रहने वाले लोगों ने बिल्डर भगवान नरसी पटेल, एव अंतरिक्ष सहित पालिका आयुक्त व सहायक आयुक्त को निवेदन पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग सोसाइटी के लोगों ने किया है।
रिपोर्टर