दुकान में काम करने वाले नौकर ने किया 4 लाख रूपये की चोरी

भिवंडी।। भिवंडी के पदमा नगर सब्जी में स्थित जय महाराष्ट्र सेल नामक प्लास्टिक व स्टील सामान बिक्रेता के दुकान में काम करने वाले नौकर ने 4 लाख रूपये रोक रकम चोरी करने की शिकायत दुकान मालिक रोहित दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने दुकान में काम करने वाले नौकर किसन गुलाब गुप्ता ( 30) के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पदमानगर विनायक हॉस्पिटल के सामने सब्जी मार्केट में रोहित दुर्गाप्रसाद गुप्ता की प्लास्टिक व स्टील के सामान बिक्री की दुकान है। इस दुकान में किसन गुलाब गुप्ता नामक नौकर काम करता था। इसने 27-28 मार्च मध्यरात्रि के दरमियान दुकान में रखा 4 लाख रूपये चोरी कर लिया है। शहर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट