आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहब अंबेडकर की 132 वी जयंती

तलेन ।। आम आदमी पार्टी ब्लॉक तलेन द्वारा भारत के महान शिक्षाविद,दार्शनिक ,समाजसेवी, समाज सुधारक पिछड़ा वर्ग व दलितों के मसीहा संविधान निर्माता भारत रत्न प्राप्तकर्ता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती पर बाबासाहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई जिसमें रमेश चंद पुष्पद व हेमंत शर्मा द्वारा उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया इसी तारतम्य में चंदर  सिंह नाथ व,भारत सिंह वात्रे को रमेश चंद  पुष्पद द्वारा माला व टोपी पहना  कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण  कराई गई जिसमें डॉ.प्रेम सर,मुबारक अली हारून पठान,अकील कुरैशी,रिंकू पेंटर, सचिन यादव,देवेंद्र वर्मा,फारुख मंसूरी आदि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट