
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने पूरा जीवन शिक्षा संघर्षों में बिताया- अशोक कुमार सिंह
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 15, 2023
- 213 views
संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। शनिवार को नुआंव प्रखंड क्षेत्र के सातों अवंती चपरांग के दलित बस्ती में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के आदम कदम मूर्ति का अनावरण पूर्व विधायक श्री अशोक कुमार सिंह ने किया। देर शाम तक चले इस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा की बाबा साहेब ने पूरा जीवन शिक्षा और अंतोदय के लिए संघषो में बिताया उन्होंने कहा की आज के सदर्भ यह कहने में हमें कोई संकोच नहीं की पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहब के विचारो में समानता थी, उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा रचित संविधान को अगर उस समय की सरकार हिंदू कोड बिल लागू कर दी होती तो आज पूरी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश होता। इस कानून को लागू करने के लिए बाबा साहब को काफी संघर्ष करना पड़ा जिसके लिए उनको कई बार लोक सभा जाने से भी रोका गया। जिससे मजबूर होकर उन्होंने विधि और कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने कहा की आज 60 वर्षो बाद नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई है जो बाबा साहेब के विचारो को शत प्रतिशत लागू कर रही है बाबा साहेब ने कहा की बेटा हो या बेटी सबको समान अधिकार और सम्मान शिक्षा की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गांव का कोई भी बेटा या बेटी शिक्षित हो और वह डॉक्टर इंजिनियर बनना चाहता है तो इसके लिए पैसा आड़े हाथ आता है तो उसके लिए आपका अशोक सरकार से लड़कर पैसा दिलवाने का काम करेगा समारोह को जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री रामराज भारती जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री राजीव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदेश चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नमोनारायण चतुर्वेदी, प्रमुख प्रतिनिधि श्री संतोष सिंह, श्री विनायक जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राम राय, श्री रामाकांत सिंह मुखिया श्री रंजीत सिंह, श्री राम सहाय राम, श्री रामनाथ राम पूर्व प्रमुख, श्री धनंजय राय, श्री सुधांशु राय, श्री दीनदयाल उर्फ रिंकू यादव, श्री आतिफ खान, श्री दीनानाथ सिंह श्री संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने समारोह को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक श्री नवलकिशोर राम तथा संचालन श्री हीरालाल राम ने किया।
रिपोर्टर