
संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने राज्यकर्मी की मांगों को लेकर किया बहिष्कार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 15, 2023
- 294 views
संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। शनिवार को नुआंव प्रखण्ड के बीआरसी कार्यालय पर जातीय जनगणना को लेकर शिक्षकों ने बैनर तले शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में शनिवार को शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय समक्ष जुटकर जातीय जनगणना को लेकर विरोध जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक संतोष सिंह ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों के साथ छलावा कर रही है, इसलिए हमलोग आज एकजुट होकर बीआरसी कार्यालय पर जातीय जनगणना को लेकर बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहें हैं, इसलिए हमें संगठित होकर सड़क से सदन तक आंदोलन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और उसे वापस लें, वरना हम प्रखंड के सभी शिक्षक जातीय जनगणना कार्य का बहिस्कार करने पर मजबूर हो सकते हैं। जब हम शिक्षक राज्यकर्मी हैं ही नहीं तो फिर हमसे जातीय जनगणना, चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को क्यों करेंगे। सरकार अपने राज्यकर्मियों से ही इन कार्यों को करवाएं और हमें मुक्त रखें।
शिक्षकों के साथ छलावा कर रही सरकार, नहीं करेंगे बर्दाश्त
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से नई नियमावली, 2023 की जातीय जनगणना की प्रति जलाकर विरोध जताया। बड़ी संख्या में मौजुद नियोजित शिक्षकों ने नारा लगाकर अपना विरोध जताया। कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं देना गहरी साजिश है। शिक्षकों के साथ सरकार बहुत बड़ा धोखा, छलावा कर रही है, जिसे शिक्षक संघ के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। जहां बीआरसी कार्यालय पर पंकज, सत्येंद्र, संजय, रमेश पाल, राजेश, सतीश, रविन्द्र, बिजेंद्र, आफताब, सुनील, नीतू, चंदन, कृपा, जितेंद्र, शशिभूषण, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहें
रिपोर्टर