विद्युत कर्मचारियों ने तेज की वसूली अभियान 15 के कटे कनेक्शन

अलीम हाशमी 

चंदौली, सकलडीहा ।। अधिकारियों के औचक निरीक्षण पश्चात विद्युत विभाग की कार्रवाई तेज की गई हैं जिसके फलस्वरूप 15 लोगों के कनेक्शन काटने के साथ 2 लोगों के खिलाफ आरसी जारी की गई। सकलडीहा के विद्युत उपकेंद्र तृतीय पर अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण करने के पश्चात कार्रवाई में तेजी लाई गई है। जिसके तहत रविवार को कस्बा जे ई मनीष कुमार द्वारा सकलडीहा कस्बे में बकाया बिल की वसूली को लेकर निरीक्षण का कार्य किया गया। जिसमें 38 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई जहां 15 लोगों के कनेक्शन काटने जाने की पुष्टि की गई। वही 7 लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ दो उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी करने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस विषय में मनीष कुमार से चर्चा के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की बिजली बकाया को लेकर अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत रविवार को  38 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच किया गया। जिसमें 15उपभोक्ता ऐसे पाए गए जिनके यहां बकाया एक लाख के आसपास पाई गई। जिस पर 7 लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ दो लोगों के खिलाफ आरसी जारी की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट