भिवंडी के नागरिकों के लिए टोरेंट पावर द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

भिवंडी।। रमज़ान का महीना चल रहा है, आज 17 अप्रैल, सोमवार को टोरेंट पावर द्वारा भिवंडी के नागरिकों के लिए बालाजी बैंक्वेट हॉल, भिवंडी में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में शहर के लगभग 300 जाने-माने मान्यवरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके आलावा सभी पुलिस थानों के एसपीआई, भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के अधिकारी, प्रसिद्ध राजनीतिक हस्तियां, मीडिया के विभिन्न लोग, विभिन्न पावर-लूम एसोसिएशन के प्रतिनिधि व शहर के प्रसिद्ध नागरिक सभी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। सुधीर देशमुख, जीवन क्लर्क, स्नेहल देसाई, चेतन बदियानी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों सहित टोरेंट की टीम ने सभी आने वाले अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। मौलाना साजिद क़ासमी ने उपस्थित अतिथियों को रमजान और इफ्तार का महत्व समझाया। अतिथियों ने टोरेंट पॉवर की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से शहर के नागरिकों के बीच सहयोग, शांति और सद्भाव में मदद मिलती है। वही कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इसी तरह टोरेंट पॉवर कंपनी मुंब्रा शहर में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट