चैनपुर पुलिस ने महुआ से बने देशी शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। जिला कैमूर चैनपुर पुलिस ने शराब के विरुद्ध जारी अभियान में दो विभिन्न  जगहों पर छापेमारी में शराब बरामद किया है। और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को चैनपुर प्र0 अस्पताल चैनपुर मेडिकल जांच कराकर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर  थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर प्रखण्ड के दो विभिन्न स्थानों पर छापेमारी किया गया।  जिसमें पहले दौरान में चैनपुर के खडौरा गांव में कांता राजभर के पुत्र केशनाथ राजभर के यहां छापेमारी में 42 लिटर महुआ शराब बरामद किया गया।  और मौके से केशनाथ राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर चैनपुर के अवखरा गांव में शिवमूरत राम के पुत्र संतोष राम के यहां पुलिस ने छापेमारी किया तो  वहां पर  200 ml का 8 पीस ब्लूलाइन देशी  शराब पुलिस के साथ और मौके से संतोष राम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया  पुलिस ने पूछताछ करने  के बाद दोनों शराब तस्करों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट