
आरपीएफ के द्वारा लोगों को अभियान चला किया गया जागरूक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 23, 2023
- 352 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास ।। आरपीएफ सासाराम के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सासाराम के धनपुरवा रेल गुमटी व चुना भट्ठा एरिया के मलिन बस्ती में आरपीएफ बल सासाराम के द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप प्रदीप कुमार रावत से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में लाउड हेलर व बैनर,पंपलेट के माध्यम से चलती गाड़ियों पर अनावश्यक रूप से पत्थर मारने वालों को आगाह करते हुए, इससे होने वाले नुकसान के बारे में सभी को जागरूक किया गया।अनावश्यक रूप से चलती गाड़ियों पर पत्थर चलाने वालों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के आधीन कार्यवाही किये जाने पर 5 वर्ष तक की कारावास की सजा से दंडित किया जा सकता है।साथ ही ऐसे अनावश्यक रूप से गाड़ियों पर पत्थर चलाने वालों का रिकॉर्ड तैयार कर स्थानीय थाना को भेजकर स्थानीय अपराध रजिस्टर में दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के चरित्र सत्यापन में उस रिकॉर्ड को पढ़ा जाएगा।इसके साथ ही आरपीएफ द्वारा सासाराम क्षेत्राधिकार में रेल लाइन के किनारे स्थित विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य/अध्यापकों से तथा इसी प्रकार कोचिंग संचालकों से समन्वय कर, पढ़ने वाले लड़कों को जागरूक करने का एक सकारात्मक प्रयास लगातार किया जा रहा है।और पढ़ाई के लिए ट्रेन से आने जाने वाले लड़कों को भी जागरूक किया जा रहा है।आपकी समझदारी इसी में है कि स्वयं भी रेलवे के नियम कायदा का पालन करें एवं दूसरों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही इस अभियान के दौरान चलती ट्रेनों पर इस प्रकार पत्थर चलाए जाने से ड्राइवर, गार्ड, रेल यात्री को चोट लगने व इस कारण से मृत्यु तक की संभावना के बाबत बताया गया।सभी से अपील किया गया कि गाड़ियों में चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति हमारे-आपके परिवार के बीच का है। इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व रेल संपत्ति आपकी अपनी संपत्ति है इस को संरक्षित व सुरक्षित करने में अपना सहयोग दें।अभियान के दौरान लोगों से अपील किया गया कि अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक को पार ना करें हमेशा उचित रास्ते का प्रयोग करें।अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान जान का जोखिम हो सकता है। स्वयं भी सुरक्षित रहे हैं,तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखे। इस अभियान में उप निरीक्षक आर के राय,सहायक उप निरीक्षक साधुशरण,जितेंद्र कुमार चौधरी,प्रधान आरक्षी धीरज कुमार आरक्षी जयबीर आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर