थाना चंदवक के रामगढ़ ग्राम सभा में आकाशीय बिजली से दो की मौत

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ ग्राम सभा में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गई। बतादे कि भारी बारिश के बीच अकाशी बिजली चमकी, जिसमें एक बुजुर्ग सहित एक महिला की मौत हो गई। मरने वालों में संतु राम 60 वर्ष जो अपनी बकरी चराकर घर पहुंचे थे और उसे दरवाजे से अंदर ले जा रहे थे। इसी बीच बिजली चमकी और उन्हें मार दी। वही जिस महिला को बिजली मारी है उसका नाम जीता देवी 50 वर्ष था वह भी दरवाजे पर बकरी को ही बांध रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट