नियंत्रण खोने से बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। दुर्गावती  के दहला मोड़ पर उत्तरप्रदेश से आ रहे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पूल में जा गिरी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। और दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कि इसका ईलाज किया जा रहा है। दुर्गावती पुलिस ने घटनास्थल पर  पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि चैनपुर के हाटा बाजार मटरू गोंड के पुत्र मुनी गोंड और और उसके रिश्तेदार भभुआ प्रखण्ड के रूईया गांव के राजेश गोंड के पुत्र गौतम गोंड दोनो मोटरसाइकिल से उत्तरप्रदेश से अपने गांव आ रहे थे और गौतम गोंड की बहन का शादी का कार्ड को अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचा कर लौट रहे थे। तभी दहला पूल के पास मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित हो गई और पूल में जा गिरी। जिससे मुनी गोंड की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और गौतम गोंड गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद  उसके परिवार में मातम फैल गई और उसके बीच पूरे दिन देखने बालो का भीड़ लगी रही। वहीं  हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश जायसवाल ने पहुंच कर शोक व्यक्त किया। और उनके परिवार से मिलकर ढांढस बढ़ाया। कहा कि हम आप के दुःख में साथ में हैं। इस घटना से हम दुःखी हुए है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में दाह संस्कार करया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट