साढ़े तीन लाख रूपये की बिजली चोरी 

भिवंडी।। टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के सहा.व्यवस्थापक पद पर काम करने पुरुषोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने न्यु गौरीपाडा, धोबी तालाब स्थित असार रेसिडेंसी के दूसरे मंजिल पर स्थित फ्लैट क्रमांक 203,204 में छापा मारकर  मकान मालिक आसिफ जौहीद शेख एवं तौहीद शेख द्वारा बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक न्यु गौरीपाडा, धोबी तालाब स्थित असार रेसिडेंसी के दूसरे मंजिल पर स्थित फ्लैट क्रमांक 203,204 में रहने वाले आसिफ जौहीद शेख एवं तौहीद शेख ने 18 नवंबर 2021 से 17 नवंबर 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर टोरेंट पॉवर के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 7483 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,46,472.92 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह वैष्णवी विश्वनाथ इंगले व उनकी टीम ने तीन बत्ती रोड़ के लखपति बिल्डिंग में रहने वाले हमजा जमीनदार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक हमला जमीनदार ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 12 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2022 तक मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 9842 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,97,575.06 रूपये की बिजली चोरी किया है। पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गव्हाणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट