
विधायिका डॉ.रागिनी सोनकर के सुल्तानपुर जनपद आगमन से कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा उत्साह: एरावती शर्मा
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 05, 2023
- 655 views
विधायक डॉ.रागनी सोनकर निकाय चुनाव की बैठक को करेंगी संबोधित
कादीपुर- समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक एवं सुल्तानपुर की प्रभारी तथा महिला सभा की प्रदेश सचिव ऐरावती शर्मा ने बताया कि निकाय चुनाव को गति देने और पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों में ऊर्जा भरने के लिए मछलीशहर की तेजतर्रार सपा विधायक डॉ.रागिनी सोनकर 6 मई शनिवार को 2 बजे दोस्तपुर चौराहे पर स्थित छावनी चौराहा तिराहा रोड शिव मंदिर के सामने आयोजित बैठक को संबोधित करेंगी. ऊर्जावान विधायक के आगमन से कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्साह बढ़ेगा.देश तथा प्रदेश के विकास में बाधक भाजपा की केंद्र और प्रदेश की मोदी- योगी की सरकार की विकास विरोधी गलत नीतियों के बारे में जागरूक करके पार्टी की उपलब्धियों के बारे में आम जनमानस को जागरूक करेंगी. कहा कि जागरूक जनता अबकी बार निकाय चुनाव में केवल जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल करा कर 2024 के लोकसभा चुनाव को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने का काम करेगी. चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए उन्होंने विधायिका के आगमन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है.
रिपोर्टर