योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त :डा.रागिनी सोनकर

 महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध में वृद्धि तथा आरक्षण को लेकर विधायक डा.रागिनी सोनकर ने  मोदी- योगी की सरकार पर जमकर बोला हमला



कादीपुर- निकाय चुनाव को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करने के लिए समाजवादी पार्टी मछलीशहर की विधायिका डा. रागिनी सोनकर कादीपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर चौराहे पर स्थित छावनी चौराहा पहुंची.उनके स्वागत में अखिलेश यादव -रागिनी सोनकर जिंदाबाद के नारों से दोस्तपुर चौराहा गूंज उठा.पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया .उपस्थित दर्शकों और कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह दिखाई दिया . विधायक ने अपने संबोधन में आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, मुफ्त राशन, महिलाओं के साथ उत्पीड़न और अत्याचार, भ्रष्टाचार  तथा अपराध पर भाजपा की प्रदेश और केंद्र की योगी- मोदी की सरकार को जमकर घेरा.उन्होंने  प्रत्याशी शकुंतला सोनकर के समर्थन में वोट मांगे. 


उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करें लेकिन हकीकत यही है कि योगीराज में अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा के पार  हो चुका है.प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त बताते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि मुफ्त के राशन के चक्कर में पड़ कर अपने अधिकारों  को सरकार के हाथों न  बेचें. महिला महासभा की प्रदेश सचिव  एरावती शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर देगी.उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं  बल्कि पूरे देश की जनता इस सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और परिवर्तन लाना चाहती है.अध्यक्षता  पूर्व विधायक भगेलूराम  तथा  संचालन गौतम वर्मा ने किया.इस अवसर पर मुख्य रूप से  पूर्व विधायक सदर अरुण वर्मा, रज्जु खान, सीताराम ,जगदीश यादव, नफीस अहमद,सुदामा,रीता भारती,सुमित्रा भारती,संजय सिंह, अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट