
छिनैती के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का लगाया आरोप
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 16, 2023
- 196 views
लूटपाट व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी की नहीं हो रही गिरफ्तारी
पीड़ित ने बताया जानमाल को खतरा और हत्या की आशंका
छिनैती के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का लगाया आरोप
पुलिस की संवेदनहीनता से बेखौफ दबंगों का बढ़ा हौसला
कादीपुर-तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर थाना अंतर्गत बिरईपुर भटपुरा गांव के प्रमोद पुत्र राम आसरे निषाद ने 30 अप्रैल को उप जिला अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि गांव के ही राकेश धुरिया पुत्र पुत्र राम सूरत, रवि पुत्र सर्वेश ,दिनेश पुत्र रामदुलार, हीरालाल पुत्र तिलकधारी आदि लोग सड़क पर बैठकर शराब पी रहे थे . अचानक रोककर मारपीट गाली-गलौज की और जेब से 35000 रुपए व गले की सोने की चैन छीन लिए विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दिए. आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने असला हे से सिर पर मारा जिसके कारण सिर में चोट आई. आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं 392,323 ,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.शिकायतकर्ता ने पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न किए जाने पर पुलिस का विपक्षियों से आपसी मिलीभगत का आरोप लगाया है.पीड़ित ने मुख्यमंत्री जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द गिरफ्तारी कराने की मांग किया है.शिकायतकर्ता ने अपनी जान माल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग किया है और बताया कि उसकी हत्या किसी भी समय हो सकती है.उसने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उपरोक्त प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी कादीपुर तथा प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर से फोन के द्वारा जानकारी लेने की कोशिश की गई किंतु संपर्क नहीं हो सका.
रिपोर्टर