देश से हर प्रकार की नफरत मिटाने के लिए सभी देशवासियों को संविधान की शपथ लेना समय की जरूरत :डा.रागिनी सोनकर

देश -प्रदेश को बांटने का काम कर रही भाजपा : डा.रागिनी सोनकर



शकुंतला रमेश सोनकर ने 11 सभासदों के साथ लिया शपथ


नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एसडीएम ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ


कादीपुर- तहसील क्षेत्र के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह दोस्तपुर छावनी तिराहा पर आयोजित हुआ. शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि मछली शहर की  विधायिका डा.रागिनी सोनकर का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट  करके भव्य स्वागत किया गया.नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला  रमेश सोनकर एवं 11  सभासदों को  एसडीम जयसिंहपुर संजीव कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव अमर रहे तथा अखिलेश यादव- डा.रागिनी सोनकर जिंदाबाद के नारे से पूरा चौराहा गूंज उठा.उपस्थित हजारों की तादाद में जनसैलाब को संबोधित करते हुए विधायिका डॉ.रागिनी सोनकर ने कहा  भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार  जाति -धर्म के आधार पर देश प्रदेश में नफरत पैदा करके जनता को बांटने का काम  कर रही है.अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दोस्तपुर की जनता ने जाति धर्म  नफरत आदि  सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर कर्मठ और योग्य प्रत्याशी को जिताया है.उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार करते समय जनता ने अपने वादे को निभाया जिससे फिर सबके बीच उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.उन्होंने जीत दिलाने के लिए जनता के प्रति आभार जताया.देश प्रदेश में व्याप्त हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई के नाम पर नफरत पैदा करके देश के लोकतंत्र को खोखला करने का आरोप लगाया.


 उन्होंने कहा कि आज देश के हर नागरिक का संविधान की शपथ लेने का दौर आ गया है.इसके लिए सभी देशवासियों को  हर प्रकार की नफरत को दूर करने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि कामयाबी बड़ी नहीं होती बल्कि इसे दिलाने वाले बड़े होते हैं, दरारें पैदा करने वाले बड़े नहीं होते अपितु  दरारे भरने वाले महान होते हैं.यहां उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा था बल्कि जनता चुनाव लड़ रही थी इसलिए अपने प्रत्याशी को जीत दर्ज कराई अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जब जनता कमान संभालती है तो वह वही करती है जो चाहती है. जनता 2024 लोकसभा चुनाव में पूरे देश को अपनी ताकत का एहसास कराएगी.देश से बेरोजगारी ,अशिक्षा,महिलाओं की असुरक्षा को जड़ से समाप्त करके विपक्ष के किसी योग्य व्यक्ति को अपना प्रधानमंत्री चुनेगी.


पूर्व मंत्री मुईद अहमद  ने भाजपा की सरकार पर सरकारी  संपत्तियों को बेचने का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक  भगेलूराम ,सदस्य जिला पंचायत राधे कांत यादव,  शकील अहमद, सूर्य लाल यादव जिला कोषाध्यक्ष ,छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव, अंकिता वर्मा,उषा यादव पूर्व प्रदेश सचिव, अब्दुल रशीद अधिवक्ता, वैभव मिश्र,गुल्लू निषाद आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए.सभासदों रामजैस सोनकर, सुल्तान आलम, राम सजीवन, राजबली, निशू तिवारी , सहबू ,जावेद अहमद, इमरान राईन,श्याम बाबू, नसीर अहमद उर्फ ललन भाई, मोहम्मद अतीफ आदि लोगों ने शपथ लिया .संचालन गौतम वर्मा ने किया. मौके पर पूर्व विधायक अरुण वर्मा, ऐरावती शर्मा प्रदेश सचिव महिला सभा, रईस अहमद ,ज्ञान प्रकाश मिश्र, गुड्डू मलिक,नाजिम राइन ,बब्बू भाई,मुन्ना मिश्र ,रामसूरत प्रजापति ,मोहम्मद मोइन खान, राकेश रंजन ,मोहम्मद आशिक, धर्मेंद्र यादव , रज्जू खान आदि लोग मौजूद रहे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट