मारपीट की पांच घटनाओं में एक दर्जन लोगों पर आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज, दो लोगों चाकू लगने से जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 12, 2023
- 340 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -02 अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों में दो दिन के भीतर पांच जगहों पर मारपीट की घटनाएं घटित हुई है। जिसमें दो लोगों को चाकू लगने से उनका उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। वही पर पुलिस ने उक्त घटनाओं में 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक घटनाओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पिंपलघर गांव में मामूली विवाद के कारण दो चचेरे भाईयों में मारपीट होने के घटना घटित हुई है। कोनगांव पुलिस दोनों चचेरे भाईयों की शिकायत लेकर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पिंपलघर में चाय की बिक्रेता अंकुश यशवंत भोईर के चचेरे भाई प्रेमनाथ एकनाथ भोईर से मामूली कारण वंश विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों एक दूसरे के ऊपर लकड़ी के डंडे से प्रहार किया। कोनगांव पुलिस ने दोनों की शिकायत लेकर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शांतिनगर पुलिस थाना परिसीमा के नागांव परिसर स्थित सागर प्लाजा होटल के नजदीक सईदा अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद अरफात मोहम्मद चांद शेख ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वसीम वायरमैन तथा एक अन्य व्यक्ति उसके घर में जबरन घुस गये और पूछने लगे कि घर में एसी है क्या मुझे चेक करना है। जिसके कारण दोनों में विवाद हुआ। इस दरमियान वायरमैन वसीम ने चाकू से मोहम्मद अरफात पर वार कर दिया। झगड़ा छुडाने गये मिता खातून अफराज शेख, शहबाज शेख और उसकी माॅ बकीरूनिसा को गाली गलौज देते हुए मारपीट की गई। शांतिनगर पुलिस ने वायरमैन व एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इसी परिसर के मौलाना आजाद नगर के रहने वाले खालीद कादर शेख ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गत दिनों फिरोज, फैजान के साथ उसका मामूली विवाद हुआ था। जिसके कारण फिरोज, फैजान और फिरोज की पत्नी आपसी सांठगांठ कर उसके भाई शाबीर, उसके पिता हैदर के साथ मारपीट किया गया। इस मारपीट मे हैदर के हाथ में फेक्चर हो गया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डोंगर पाडा, गायत्रीनगर में रहने वाले सलमान शब्बीर शेख ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गत दिनों गौसिया मस्जिद के पास रहने वाले सैफ, कासीफ और सलमान से मामूली रूप से विवाद हुआ था। जिससे नाराज होकर सैफ ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और कासिफ व सलमान ने मुक्के से मारा। शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह निजामपुरा के कोबड़ पाडा के रहने वाले प्रविण लक्ष्मण मोंडुले ने शिकायत दर्ज करवाया है कि अनिल गोपाल भंडारी व उनके साथ में रहने वाला एक नाबालिग युवक ने उनकी दुकान पर आकर जबरन गुटखा देने के लिये कहा। जिसे देने से मना करने पर उक्त दोनों नाराज़ होकर पहले गाली गलौज करते हुए लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। जिसके कारण उसे गंभीर चोटें लगी हुई है। निजामपुरा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर