
चिंबीपाड़ा में शिवसेना की युवा शाखा का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 20, 2023
- 428 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के आदिवासी क्षेत्र चिंबीपाड़ा में पहली बार शिवसेना युवा शाखा का उद्घाटन युवा सेना के जिला प्रमुख प्रभुदास नाइक के शुभ हाथों से संपन्न हुआ. 1966 के बाद भिवंडी ग्रामीण के चिंबीपाडा, भुई शेत, पिंपलशेत ग्रुप पंचायत, अंर्तगत पिछले 57 वर्षों से शिवसेना की शाखा नहीं थी। लेकिन युवा सैनिक एक साथ आऐ और स्व.बाला साहेब के आदर्श वाक्य जहां गांव वहा शाखा, प्रत्येक घरों में शिवसैनिक उपक्रम की शुरुआत की गई। युवा सेना के जिला प्रमुख प्रभुदास नाइक ने कहा शिवसेना की यह शाखा के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों को न्याय दिलाती रहेगी।इसके साथ ही युवा सेना के पदाधिकारियों की नियुक्ति जिला प्रमुख नाईक द्वारा की गई है। इस अवसर पर युवा सेना के पदाधिकारी निशांत जाधव, आतिश भामरे, निलेश तारे, लवेश नाइक, विक्की पाटिल, चिंबीपाडा के पूर्व सरपंच सुरेश मुंढे, सुदेश जाधव, महेश जाधव, कल्पेश मुंढे,आकाश मुंढे, नितिन मुंढे मनीष मुंढे,अजय मुंढे आशीष भोईर, जितेश सालवी, नीलेश मुंढे सहित अन्य नागरिक व युवा सेना के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
रिपोर्टर