प्रसव पीड़ित महिला को सीआरपीएफ ने दिया सहयोग तो पीड़ित ने किया आभार व्यक्त

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


रोहतास ।। सासाराम रेलवे स्टेशन प्रसव पीड़ित महिला को सीआरपीएफ ने दिया सहयोग तो पीड़ित ने किया आभार व्यक्त। संदर्भ में जानकारी देते हुए सीआरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के द्वारा बताया गया, कि गश्त एवं चेकिंग ड्यूटी के दौरान यात्रियों द्वारा आरपीएफ सासाराम के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी को एक यात्री ने सूचना दी की वह स्वयं व उसकी पत्नी जो गाड़ी संख्या- 12878 (नई दिल्ली- रांची) गरीब रथ एक्सप्रेस से उतरी है। व उनकी पत्नी की डिलीवरी कराने की आवश्यकता है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र चौधरी साथ स्टाफ प्लेटफार्म संख्या 03 के पूर्वी छोर पर पहुंचे, जहां पीड़ित महिला की प्रसव पीड़ा देखकर तुरंत मेडिकल सहायता हेतु सहायक उप निरीक्षक द्वारा एम्बुलेंस को कॉल किया गया।तथा प्रसव पीड़ित महिला के सहयोग हेतु प्लेटफॉर्म पर उपस्थित अन्य महिला यात्रियों को सहयोग हेतु बुलाकर लाया गया। इसी बीच प्रसव होता देखकर प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध संसाधनों में अन्य महिलाओं द्वारा आरपीएफ की देखरेख में प्रसव कराया गया। एवम एम्बुलेंस के आ जाने पर जच्चा- बच्चा को सदर अस्पताल सासाराम में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर सुरभि द्वारा जच्चा- बच्चा का स्वास्थ्य परीक्षण कर बताया गया कि दोनों स्वस्थ्य हैं।

महिला के परिजन अस्पताल में उनके साथ देखरेख हेतु मौजूद हैं। महिला का नाम व पता जाहिदा खातून उम्र करीब 27 वर्ष पत्नी तौकीर आलम निवासी शुक्र बाजार खलीफा पट्टी हैदर नगर थाना- हैदर नगर जिला पलामू (झारखंड) है।इनके पति द्वारा बताया गया कि गाड़ी संख्या 12878 नई दिल्ली रांची गरीब रथ से नई दिल्ली से जपला तक कोच संख्या जी 15 बर्थ नंबर 23 पर यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान मेरी पत्नी के अचानक डिलीवरी पेन होने लगा जिसके कारण मैं सासाराम स्टेशन पर उतर गया।स्टेशन पर उपस्थित अन्य यात्रीयों द्वारा आरपीएफ सासाराम के त्वरित कार्यवाही व इस प्रकार का मानवीय रूप देखकर काफी सराहना किया गया। साथ ही उक्त महिला व उसके परिजन के  द्वारा  इस कार्य हेतु रेलवे सुरक्षा बल सासाराम का आभार प्रकट किया गया।

प्रसव पीड़ित महिला व होने वाले बच्चे को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो व उचित इलाज मुहैया कराया जाए इसके लिए आरपीएफ निरीक्षक के साथ अन्य कई बल सदस्य सहयोग हेतु तैनात रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट