दिव्यांग की हुई मौत प्रकरण में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 22, 2023
- 126 views
मारपीट में घायल महिला सहित अन्य का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज ...
बीकापुर, अयोध्या ।। बीकापुर सर्किल के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार में दबंग द्वारा महिला सहित दिव्यांग को मारे पीटे जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। हमले में घायल दिव्यांग की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। हालांकि पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है,फिलहाल पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
घटना 19 जून तारुन थाना क्षेत्र के चौकी रामपुरभगन कस्बा का है। थाना पूराकलंदर भरतकुंड नंदीग्राम निवासी पीड़ित एक महिला द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि जेठ सोनू मानसिक रोगी एवं विकलांग है।
आरोप है कि रामपुरभगन बाजार निवासी बड़े जेठ विनय कुमार के यहां छोड़ कर घर जा रही थी। इसी दौरान कस्बा में ही भद्दी भद्दी गालियां देने लगा तो पीड़िता ने इसका विरोध किया। तब आरोपी ने बाल पकड़कर घसीटते हुई पिटाई किया। वही दिव्यांग सोनू को भी बड़े भाई आरोपी ने लाठी डंडा से बुरी तरह से मारा पीटा। जिसमें सभी बुरी तरह से घायल हो गए। बाजारवासियों की मदद से पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को तारुन सीएचसी पहुंचाया। जहां पर मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बुरी तरह से घायल दिव्यांग सोनू की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर नामजद विनय कुमार के खिलाफ धारा 323, 354, 354 (ख), 304, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर