पिछले 48 घंटे में 25 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


भभुआ, कैमूर ।। जिलें में प्रत्येक थाना क्षेत्र में लंबित मामलों को लेकर पिछले 48 घंटे में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कैमूर पुलिस ने 25 आरोपियों को जेल के सलाखों के पिछे भेज दिया है। प्रभारी एसपी साकेत कुमार के निर्देशानुसार जिलें के सभी थानों की पुलिस ने यह कारवाई की है। प्रभारी एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शराब के नशे में 8 शराब के काण्ड मामले में 2 अनैतिक व्यापार अधिनियम के मामले में 2 हत्या के प्रयास मामले में 1 एससी-एसटी काण्ड मामले में 5 अवैध खनन मामले में 1 चोरी के काण्ड मामले में 2 चोरी मामले में 2 तथा अन्य कांडो में 2 आरोपितों को तथा न्यायालय के दो वारंट का निष्पादन किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार विधिवत् गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं कैमूर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक कार व एक ओवरलोड ट्रक चालकों से 21000 रूपए का फाइन वसूल किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट