उर्वरक दुकानों की बिक्री पंजी व स्टॉक की जांच के लिए जिलाधिकारी ने जांच टीम का किया गठन

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


भभुआ, कैमूर ।। धान का कटोरा कहे जाने वाला कैमूर जिला का समन्यव इकाई जहां बिहार सरकार और प्रशासन द्वारा प्रर्याप्त मात्रा में खाद देने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जब किसानों को खाद की जरुरत पड़ती है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, एवं खाद वितरण की दुकानों पर कालाबाजारी की सूचना मिलती है। लेकिन अब जिलाधिकारी के द्वारा उर्वरक की जांच के लिए संयुक्त जांच के लिए टीम का गठन करने का कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है, जो उर्वरक दुकानों की स्टॉक एवं बिक्री पंजी की जांच करेगी। उक्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक में कई प्रकार की गड़बड़ी पाई गई, गौरतलब बात है कि मई माह में 5 हजार एमटी हुई उर्वरक की बिक्री के क्रम में यह पाया गया कि जून माह में यूरिया उर्वरक की खपत 2000 एमटी होगा, लेकिन मई माह में 5000 एमटी के उर्वरक की बिक्री की गई है, जो सही प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अनुमण्डल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता की संयुक्त जांच टीम गठित कर उर्वरक की दुकानों की स्टॉक एवं बिक्री पंजी की जांच करने का निर्देश दिया। एक तरफ उर्वरक की कालाबाजारी जमाखोरी की रोकथाम हेतु सभी उर्वरक निरीक्षक अपने प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत अधिक मात्रा में उर्वरक बिक्री करने वाले दुकानों पर सतत निगरानी रखने के साथ ही पीओएस मशीन में उपलब्ध उर्वरक का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, तथा उर्वरक की समुचित एवं व्यवस्थित वितरण हेतु संबंधित रजिस्टर संधारित करने हेतु निर्देशन दिया गया। वहीं दूसरी तरफ खाद से संबंधित किसानों की किसी भी समस्या/शिकायत/सुझाव के लिए खाद नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06189-222250 है। खाद निगरानी समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कैमूर जिले को वही कंपनियां खाद आपूर्ति करेंगे, जिसका रैक प्वाइंट भभुआ रोड़ रेलवे स्टेशन पर करने तथा जिला कृषि पदाधिकारी को अगस्त और सितंबर माह के संभावित खपत के अनुसार खाद की मांग कृषि विभाग से करने हेतु पत्राचार के माध्यम से मांग करेंगे। बैठक में कैमूर जिलाधिकारी, पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजुद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट