सोने का झालर देकर ठग ने ठगा किराना व्यवसायी से एक लाख रूपये

जांच करवाने पर निकला पीतल की झालर


भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास गांवों में इन दिनों ठगबाजों का आंतक छाया हुआ है। कभी नकली पुलिस तो कभी बदमाश महिलाओं से जबरन आभूषण की छिनौती कर फरार होने में कामयाब हो रहे है। वही पर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। एक ऐसे ही मामले में एक अज्ञात ठग बाज से किराना दुकान चला रही एक महिला को अपनी आपबीती व दुःखडा सुना कर सोने के जगह पर पीतल का झालर देकर एक लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक कल्याण रोड़ पर स्थित शास्त्रीनगर, स्टार नर्सिंग अस्पताल के पास किराना का दुकान चलाने वाली हीना गुडडू गुप्ता के दुकान पर रोजमर्रा का समान खरीदने एक 27 वर्षीय व्यक्ति पिछले तीन चार दिनों से आ रहा था। इसी दरमियान दुकान पर बैठी महिला को अपनी परेशानी बताकर सोने का झालर सस्ते में बिक्री करने झांसा दिया और अपने झांसे में महिला को लेकर पीतल से बना झालर को सोने का झालर बताकर एक लाख में बिक्री कर दिया। जिसकी जांच करवाने के बाद झालर नकली निकला। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट