ज्वलनशील केमिकल्स गोदाम पर ठाणे पुलिस का छापा

◾भारी मात्रा में खतरनाक केमिकल्स जब्त।


◾केमिकल व्यवसायी के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज।


भिवंडी।। भिवंडी शहर के आसपास गोदामों में भारी मात्रा में अत्यंत ज्वलनशील केमिकल को इकठ्ठा करके रखा जाता है। यहां के गोदामों से महाराष्ट्र,गुजरात आदि राज्यों के आलावा आसपास के शहरों में संचालित कंपनियों में इसकी आपूर्ति की जाती है। हालांकि पुलिस ऐसे केमिकल के भंडारण गोदाम पर छापेमारी कर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है। इसके बावजूद आज भी अनेक गोदामों में केमिकल का भंडारण किया जाता है। ठाणे शहर के मालमत्ता गुन्हे शाखा की पुलिस टीम ने नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत मारूती कंपाउंड की एक गोदाम में छापामार भारी मात्रा में केमिकल जब्त किया है। हयमालमत्ता गुनाह शाखा पुलिस विभाग के पुलिस हवलदार किशोर पुंडलिक भामरे ने केमिकल व्यवसायी चेतन दिनकर मयेकर (40) के विरूद्ध नारपोली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने केमिकल व्यवसायी के खिलाफ भादंवि की धारा 188,278, 285,286,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी चेतन दिनकर मयेकर ने मारूती कंपाउंड स्थित महेश्वरी रेसीडेंसी के बगल जाई बाई लक्ष्मण पाटिल के गाला नंबर 21-22 में अपने आर्थिक फायदे के खातिर विभिन्न कंपनियों के रसायन युक्त केमिकल को भंडारण किया था। अति ज्वलनशील व खतरनाक केमिकल के रखरखाव संबंधी किसी प्रकार की उपाय योजना भी नहीं किया था। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसकी जानकारी मिलने पर मालमत्ता गुनाह शाखा की पुलिस ने गोदाम में छापामार कर केमिकल को जब्त कर लिया है। वही पर केमिकल व्यवसायी के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महेश जाधव कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट