वेश्यावृत्ति के अवैध धंधे में लिप्त महिला दलाल सहित दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 07, 2023
- 187 views
पीडित दो महिलाओं को करवाया मुक्त।
भिवंडी।। भिवंडी शहर सहित आसपास गांव क्षेत्रों में स्थित लॉजिंग बोर्डिंग में बड़े पैमाने पर अनैतिक वेश्यावृत्ति का कारोबार किया जा रहा है। ऐसे लॉजिंग बोर्डिंग में सुबह 10 बजे से बाजार लग जाते हैं जो देर रात तक चलता रहता है। इस व्यवसाय में लिप्त महिलाएं दलालों के माध्यम से ग्राहकों तक पहुचाई जाती है। कल्याण - भिवंडी बायपास के पास राजनोली गांव के सॉलिटेयर रेसिडेंसी लाॅज पर ठाणे अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम विभाग पुलिस ने छापामार कर एक दलाल सहित रिक्शा ड्राइवर को हिरासत में लिया है। वही पर इस दरमियान लॉजिंग बोर्डिंग में वेश्यावृत्ति कारोबार में लिप्त 2 महिलाओं को मुक्त करवाया है।
पुलिस के मुताबिक राजनोली गांव के साॅलिटियर रेसिडेंसी लाॅज में अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम पुलिस विभाग की टीम ने छापा मारकर महिला दलाल बुलबबानों हमीद खान (24) व उसके साथीदार रिक्शा ड्राइवर सुरेंद्र बाडो यादव (31) को हिरासत में लिया है। इनके पास पुलिस ने 72,060 रूपये बरामद किया है। दोनों अपने आर्थिक फायदे के लिए फिजा शब्बीर खान (21) व फराह नदीम सलमानी (24) को पैसों की लालच देकर ग्राहकों से अनैतिक संबंध स्थापित करवाने के लिए लॉजिंग बोर्डिंग में लाई गई थी। जिन्हें पुलिस ने मुक्त करवा लिया है। इसके साथ साथ अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम विभाग के सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रविण अनंत दिवाले की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने महिला दलाल व रिक्शा ड्राइवर के विरूद्ध भादंवि की धारा 370(2)370(3),34, सह अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम ( प्रतिबंध) अधिनियम सन 1956 के कलम 4 व 5 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक अस्लेशा घाटगे कर रही है।
रिपोर्टर