माना में कुण्डी में डूबने से हुई मृत्यु के संबंध में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी का प्रशासन ने किया खंडन

नरसिंहगढ़/ राजगढ़ ।। तहसील नरसिंहगढ़ अन्तर्गत राजस्व सर्किल कुरावर के ग्राम पंचायत माना के सरपंच द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 10/07/2023 दिन सोमवार को ग्राम माना में छोला कॉलोनी स्थित निवासी जगदीश पिता घुड़ीलाल जाति चमार के मकान में स्थित कुंडी की सफाई के दौरान ओमप्रकाश पिता घुडीलाल की कुण्डी में अत्याधिक पानी होने के कारण डूबने से उसकी मृत्यु हो गई तथा डूबने के दौरान उसे बचाने हेतु कुण्डी में उतरे विष्णुप्रसाद पिता मोतीलाल जाति चमार एवं कांताप्रसाद पिता नारायण जाति चमार की भी ओमप्रकाश को बचाने के दौरान कुण्डी में डूबने से मृत्यु हो गई है। सूचना उपरांत अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थाना प्रभारी कुरावर एवं अन्य राजस्व एवं पुलिस दल के साथ मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया जगदीश पिता घुडीलाल निवासी छोला माना के मकान में स्थित कुण्डी मे गैस भरी होने के कारण डूबने से ओमप्रकाश पिता घुडीलाल, विष्णुप्रसाद पिता मोतीलाल जाति चमार एवं कांताप्रसाद पिता नारायण जाति चमार की मृत्यु होना पाई गई। उपस्थित दल एवं ग्रामीणों द्वारा तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला जाकर शासकीय अस्पताल कुरावर भेजा गया। शासकीय अस्पताल कुरावर मे उक्त तीनों व्यक्तियों को परीक्षण उपरांत मृत घोषित किया जाने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नरसिंहगढ़ लाया गया। उक्त घटना की विस्तृत जाँच किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त तीनों व्यक्तियों के मृत होने की वास्तविकता जॉच रिपोर्ट आने के उपरांत ज्ञात हो सकेगी। किन्तु अधोहस्ताक्षरकर्ता को ज्ञात हुआ है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त घटना के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है जो कि पूर्णतः गलत एवं असत्य होने से उसका खंडन किया जाता है। समस्त जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त घटना के संबंध मे फैलाई जा रही असत्य एवं भ्रामक जानकारी पर किसी भी तरह का कोई ध्यान नही दिया जावें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट