गया और जसीडीह के मध्य एक और जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

चंदौली, डीडीयू नगर ।। श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गया और जसीडीह के मध्य एक और श्रावणी मेला स्पेशल 03688/03687 का परिचालन किया जाएगा। यह स्पेशल 27 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह में 04 दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को परिचालित की जाएगी।पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया किगाड़ी सं. 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को गया से 05.20 बजे खुलकर 06.00 बजे तिलैया, 06.20 बजे नवादा, 07.00 बजे शेखपुरा, 07.30 बजे किउल, 07.52 बजे मननपुर, 08.10 बजे जमुई, 08.40 बजे झाझा रूकते हुए 09.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी वापसी में, गाड़ी सं. 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 तक* सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को जसीडीह से 11.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा, 12.20 बजे जमुई, 12.40 बजे मननपुर, 13.15 बजे किउल, 13.50 बजे शेखपुरा, 14.30 बजे नवादा एवं 14.50 बजे तिलैया रूकते हुए 15.30 बजे गया पहुंचेगी इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे तथा यह अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट