गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से लोग चिंतित

चहनियां, चंदौली ।। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार  जारी है । बुधवार की रात में 4 फीट और पानी बढ़ा है । गंगा का जलस्तर बढ़ने से बलुआ घाट पर बना गंगा मन्दिर पूरी तरह से डूब गया है । जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंगा के तटवर्ती किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है । 

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । जिसे लेकर क्षेत्र के तटवर्ती गांवो में बाढ़ को लेकर ग्रामीण सहमे हुए है । 3 जुलाई से लेकर अब तक करीब 18 से 19 फीट जलस्तर बढ़ा है । बुधवार की रात में करीब 4 फीट गंगा के जलस्तर में बृद्धि हुई है । बलुआ घाट पर बना गंगा,यमुना,सरस्वती का मन्दिर पूरा गंगा के पानी मे समाहित हो चुका है । घाट पर बनी सीढ़िया को लांघते हुए पानी ऊपर बढ़ रहा है । गंगा तट के किनारे बसे गांव कांवर,महुअरिया, बिसुपुर, महुआरी खास,सराय,बलुआ,डेरवा, महुअर कला, हरधन जुड़ा,बिजयी के पूरा,गणेश पूरा, टाण्डाकला,बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर,नादी निधौरा आदि गांवो के किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है । अब तक सैकड़ो किसानों की उपजाऊ भूमि गंगा में समाहित हो चुकी है । इस वर्ष पुनः बाढ़ को लेकर तटवर्ती गांव के ग्रामीणों में चिंता की लकीर दिखने लगी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट