लगातार बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त, निचले हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति

भिवंडी।। भिवंडी में शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण कई निचले हिस्सों में पानी भर गया है। भारी बरसात से कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। हालांकि भिवंडी पालिका प्रशासन के आपदा विभाग की टीम ऐसे हिस्सों पर निगाहें बना कर रखा हुआ है और बाढ़ में फसे नागरिकों की हर संभव मदद कर रही है। शहर के मुख्य बाज़ार तीन बत्ती में लगभग पांच फुट तक पानी भर गया। जिसके कारण कई दुकानदारों को नुकसान पहुंचा है। सब्जी विक्रेता का काफी नुकसान पहुंचा है। सब्जी मार्केट सहित बाजार पेठ के आलावा खडक पाडा,नदी नाका,म्हाडा कालोनी, इदगाह,मंगल भवन,कमला होटल,अंजूर फाटा, साईबाबा नाका आदि की मुख्य सड़कों पर दो फुट तक पानी भरा रहा। सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही पर कल्याण नाका स्थित यातायात पुलिस चौकी के अंदर तक पानी घुस गया था। नागांव के कई निचले हिस्से में स्थित पॉवर लूम कारखानों में पानी भर गया। जिसके कारण कारखान मालिकों को अपना कारखाना बंद करना पड़ा। नारपोली गांव के काकूबाई चाल के लगभग 100 घरों में नाले का पानी भर गया था। पालिका के आपदा विभाग की टीम इस नाले के पास रहने वालों नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर हस्तांतरित कर रही है। इस नाले की सफाई तथा इस जुड़ने वाले छोटे नालों की सफाई नहीं होने से प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो रही है। नाले की सफाई व उसकी गहराई करवाने की मांग स्थानीय पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने कई बार पालिका आयुक्त को निवेदन पत्र देकर किया है। भिवंडी के कल्याण रोड़ राजनोली नाका के साई बाबा मंदिर के पास दो से तीन फुट पानी भरने से कई घंटों पर यातायात बाधित रहा। वही पर सड़कें खस्ताहाल व चलनी होने के कारण पूरा दिन यातायात जाम रहता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट