पुलिस ने चार चिलमबाजों को किया गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा की बिक्री व सेवन किया जाता है। हालांकि पुलिस ऐसे नशेड़ियों के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई करती रही है। किन्तु इन तक नशील पदार्थों को पहुँचाने वालो पर पुलिस की कार्रवाई से वंचित रहते है। जिसके कारण दिन-प्रतिदिन नशेड़ियों की संख्या बढ़ रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर बीड़ी में गांजा भर कर पी रहे मोहम्मद रेहान मोहम्मद हासिम शेख (21), शादाब मोअजम अंसारी (21), साबान मोहम्मद खुर्शीद शेख ( 19) और राशीद फिरोज अहमद अंसारी (20) को हिरासत में लिया है और सभी के खिलाफ अम्लीय पदार्थ विरोधी अधिनियम 1985 के कलम 8(क),27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट