खुले चेंबरों पर तत्काल ढक्कन लगाने का आयुक्त ने दिया निर्देश

भिवंडी।। भिवंडी शहर पालिका क्षेत्र अंर्तगत लगातार बरसात हो रही है जिसके कारण अनेक निचले हिस्से सहित मुख्य सड़कों पर भारी जल जमाव हो रहा है। इन्हीं जल जमाव वाले स्थानों पर नालियों के चेंबर के कई ढक्कन गायब है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा अथवा दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसे पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे चेंबरों पर तत्काल ढक्कन लगाने के लिए बांधकाम विभाग सहित प्रभाग अधिकारियों को निर्देश दिये है। तदुपरांत अनेक स्थानों पर खुले चेंबरों पर ढक्कन लगाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। गौरतलब हो कि पालिका क्षेत्र अंर्तगत मोहम्मद मस्जिद, गोपाल नगर, दांडेकर स्कूल, तीन बत्ती,मुख्य बाज़ार पेठ इलाके में कई चेंबर के ढक्कन सड़कर टूट चुके थे। इन स्थानों पर भारी जल जमाव होता था। जिसके कारण छोटे बच्चे सहित नागरिक इसकी चपेट में आ रहे थे। जिसकी जानकारी व शिकायत के बाद पालिका आयुक्त ने तत्काल चेंबरों के ढक्कन लगाने के लिए आदेश जारी किया है। तदुपरांत पालिका के बांधकाम विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर ढक्कन लगाने का काम शुरू किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट