ग्राम सभा पचोखर में जर्जर तार की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता चंदौली को सौंपा गया पत्रक

नियामताबाद ।। ग्राम सभा पचोखर  में लगभग 50 वर्ष पहले लगे विद्युत तार जो कि अब जर्जर हालत में है उस जर्जर तार से जूझ रहे ग्रामवासी की समस्या के निदान के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत चंदौली को सौंपा गया पत्रक ग्राम प्रधान पचोखर माधुरी श्रीवास्तव ने विद्युत से संबंधित समस्या को अपने लेटर पैड पर लिख कर दिया जिसे लेकर अखिलेश तिवारी और धीरज श्रीवास्तव ने अधीक्षण अभियंता विद्युत चंदौली ओम प्रकाश को दिया और गांव के जर्जर विद्युत तार की समस्या से अधीक्षण अभियंता विद्युत चंदौली को अवगत कराया वहीँ अधीक्षण अभियंता विद्युत चंदौली ने उससे संबंधित अधिकारियों को तुरंत चिट्ठी लिखते हुवे निर्देशित किया की इस समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाए और ग्राम सभा पचोखर के जर्जर विद्युत व्यवस्था की जांच कर जल्द से जल्द तार को बदल कर गांव की जर्जर तार की समस्या को दूर किया जाए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट