बीडीओ द्वारा की गयी अभद्रता से आहत रोजगार सेवकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 18, 2023
- 265 views
मनरेगा के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम हुआ बाधित
अमानीगंज अयोध्या ।। खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज द्वारा रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक में अर्मयादित भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर रोजगार सेवक संघ अमानीगंज द्वारा शुरू किया गया धरना प्रदर्शन आज रोजगार सेवकों के सामूहिक स्तीफे के बाद समाप्त हो गया । रोजगार सेवक संघ अमानीगंज के अध्यक्ष पंकज मिश्र ने बताया कि इस आशय का ज्ञापन नायब तहसीलदार मिल्कीपुर को सौंप दिया गया है । जिलाधिकारी अयोध्या के नाम सौंपे गए ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं । एक ओर जहां महिला रोजगार सेवकों पर अर्मयादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है वहीं रोजगार सेवकों का यह भी कहना है कि वह गाली सुनकर काम नहीं कर पाएंगे ।
बताते चलें कि खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा ने गत १७ अगस्त को रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें मनरेगा व मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जानी थी । इसी बीच किसी बात से आहत होकर बैठक को छोड़कर रोजगार सेवक मीटिंग हॉल के बाहर निकल आए और उन्होंने नारेबाजी शुरू करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । बाद में रोजगार सेवकों की ओर से यह बताया गया कि खण्ड विकास अधिकारी ने महिला रोजगार सेवकों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उनसे अमर्यादित व्यवहार किया, इसके बाद आज पुनः १० बजे ब्लॉक मुख्यालय पर बड़ी संख्या में रोजगार सेवकों ने इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन शुरू किया जिसके बाद थाना अध्यक्ष खण्डासा मनोज कुमार यादव दल बल के साथ पहुंच गए और उन्होंने बिना परमिशन के धरना प्रदर्शन करने को लेकर आपत्ति जताई । इसके बाद नायब तहसीलदार मिल्कीपुर को रोजगार सेवक संघ की ओर से सामूहिक इस्तीफा सौंपते हुए धरना समाप्त कर दिया गया । रोजगार सेवकों के इस निर्णय के बाद जहां एक ओर गावों में मनरेगा का कार्य बाधित हुआ है वहीं बीएलओ के रूप में मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में लगाए गए रोजगार सेवकों के कार्य न करने से यह काम भी प्रभावित हो सकता है । रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप गौड ने अमानीगंज पहुंचकर स्थानीय पदाधिकारियों से इस मामले में चर्चा की । वहीं दूसरी ओर खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि रोजगार सेवक संघ द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और वह इस मामले में अपने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं । अमानीगंज विकास खण्ड में ७३ ग्राम पंचायत है जिसमें ६० रोजगार सेवक काम कर रहे हैं शेष गावों में स्थान रिक्त है ।
रिपोर्टर