श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ला में मनाया जा रहा है झूला उत्सव

तलेन ।। श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ला मंडलोई पुरा में झूला उत्सव धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है मंदिर व झूले को आकर्षक रूप से सजाया गया है भगवान श्री  बाल गोपाल को झूले में बिठाकर झुलाया जा रहा है यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम को हो रहा है इस दौरान भजन कीर्तन का आयोजन भी हो रहा है रात्रि 10:00 बजे आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण होता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण  मंदिर में आकर दर्शनों के लाभ ले रहे हैं।मंदिर के पुजारी पंडित नंद किशोर दुबे ने बताया कि मंदिर में झूला उत्सव अमावस्या से प्रारंभ हुआ है जो की 15 दिनों तक चलेगा। झूला उत्सव का समापन पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट