सोहसा पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने रौंदा मौके पर पिता की मौत पुत्री गंभीर रूप से घायल

नुआवं ।। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसिया के निवासी बीरबल पासवान ने अपने पुत्री के साथ बुधवार को पेट्रोल भरवाने परसथुआ  जाने के क्रम में सोहसा पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित पिकअप ने रौंदा मौके पर हुआ मौत 18वर्षीय पुत्री हेमलता कुमारी  गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों के द्वारा निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चल रहा है इलाज। कुढनी थाना क्षेत्र परसिया गांव निवासी 50 वर्षीय बीरबल पासवान पिता स्वर्गीय मुनि पासवान मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने पुत्री हेमलता के साथ पेट्रोल भरवाने के क्रम में  घटनास्थल पर हुई मौत के बाद परिजनों में मचा हाहाकर परसथुआ  पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम केलिए भेजा सदर अस्पताल सासाराम में  पोस्टमार्टम  के बाद परिजनों को सौंपा शव परिजनों को रो-रो कर हुआं बुरा हाल। जिसकी जानकारी मुखिया विश्वामित्र   सिंह ने दी और पीड़ित परिवार के साथ सोक संवेदना व्यक्ति करते हुए पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट