दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया

तलेन ।। गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय सेवा केंद्र तलेन पर पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि  की 16 पुण्य स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया ।दादी प्रकाशमणि   का जन्म सन 1922 में  सिंध हैदराबाद (पाकिस्तान) में एक सुप्रसिद्ध व्यापारी एवं ज्योतिष के घर जन्म हुआ । दादी जी 12 वर्ष की आयु में  आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में धारण कर अपना जीवन ईश्वरीय सेवाओं में संपूर्ण रूप से समर्पित किया  जो की ब्रह्माकुमारीज  संस्था की द्वितीय विश्व प्रशासिका बनी।दादी ने अपनी स्वचिंतन से और परमात्मा मार्गदर्शन से अनेक मनुष्य आत्माओं को जीवन जीने की सच्ची कला सिखाई ।कार्यक्रम में दादी जी की प्रतिमा पर सभी ईश्वरीय परिवार के भाई-बहनों ने माल्या अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं अंत में दादी जी के निमित्त भोग लगाया गया और सभी भाई बहनों को प्रसाद वितरण की गई। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी तेजस्वी दीदी एवं ईश्वरीय परिवार के समस्त भाई बहन जगदीश प्रसाद महेश्वरी, टीचर प्रदीप लकड़ा , मनोहर लाल सोनी  , अशोक महेश्वरी , व मातृशक्ति उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट