एबीवीपी के बैनर तले शासकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर सैकड़ाें छात्रों की उपस्थिति में सौंपा गया ज्ञापन


तलेन ।। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर तलेन के बैनर तलेन नगर के शासकीय अशासकीय विद्यालय के छात्रों  ने  नगर में रैली निकालकर  शासकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर  नायाब  तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा । रैली नगर के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के बस स्टैंड पहुंची । जहां पर सैकड़ो छात्रों व नगर  के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में  नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में कहां गया कि तलेन में शासकीय महाविद्यालय के लिए सन्  2000 में वार्ड क्रमांक 4  बुरदा गांव में भूमि आवंटित की गई थी लेकिन आज तक शासकीय महाविद्यालय का कोई अता पता नहीं है। नगर तलेन व नगर से लगे आसपास के 50 ,60 गांव के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।  गरीब परिवार के माता-पिता उच्च शिक्षा के लिए  न इतनी दूर  भेज सकते हैं   न ही वह इतनी फीस नहीं दे पाते हैं कि प्राइवेट महाविद्यालय में  पढ़ा सके । इस विषय पर एक समिति बनाकर जल्द से जल्द महाविद्यालय आवंटित किया जाए। यदि 20 दिनों मे इस विषय पर संज्ञान नहीं लिया गया तो  तलेन क्षेत्र के समस्त छात्र-छात्राओं व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर एबीवीपी सारंगपुर भाग संयोजक बादल यादव, दीपक यादव, सुयश सहगल ,लक्ष्मी नारायण यादव, चंद्रर सिंह यादव, रामकृष्ण यादव, धर्मेंद बीझांनि , महेंद्र यादव ,मानसिंह यादव,  राहुल यादव, बलवंत यादव ,धर्मेंद्र यादव, चेतन यादव,शुभम यादव, सुखदेव यादव सहित कई लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट