अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की उठाई मांग

सकलडीहा, चंदौली। सकलडीहा बार एसोसिशन के अधिवक्ता लामबंद होते हुए मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। उप जिलाधिकारी को पत्रक देते हुए यह मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं के ऊपर कार्यवाही को लेकर सकलडीहा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा नाराजगी जताई गई। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के नाम सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक को अधिवक्ताओं द्वारा एक पत्रक सौंपा गया। वही इस पत्रक के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया कि दिनांक 29.09.2023 को जनपद हापुड के अधिवक्ताओं द्वारा अपनी कुछ मांगो के लिये शान्तिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था। उसी दौरान हापुड पुलिस द्वारा अंग्रेजी मानसिकता का परिचय देते हुए बिल्कुल असंवैधानिक तरीके से सारे नियम कानूनों को ताक पर रखकर क्रूरतापूर्ण तरीके से अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया । जिसमें कई अधिवक्तागण घायल हो गये है और कई अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये। हापुड पुलिस का रवैया पूरी तरह से अलोकतान्त्रिक और असंवैधानिक व विधिविरुद्ध है। जिसकी जितनी भत्सर्ना किया जाये उतनी ही कम है। हापुड जनपद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के सम्बन्ध में सकलडीहा बार एसोसिएशन सकलडीहा जिला चन्दौली उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है। कि अविलम्ब 48 घंटे के अन्दर जिलाधिकारी हापुड व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हापुड व क्षेत्राधिकारी हापुड़ का स्थानान्तरण हापुड से अन्यत्र किया जाये। वहीं दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अविलम्ब मुकदमा दर्ज कराया जाय। तथा जो घायल अधिवक्ता है उन्हें मुआवजा दिया जाए। पत्रक देने वालों में वरिष्ठ अभिव्यवक्ता अजय कुमार सिंह, नितिन तिवारी, पंकज सिंह, अशोक मिश्रा, लक्ष्मण राम,के साथ सकलडीहा तहसील के अन्य अधिवक्तागढ़ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट