सावन झूला उत्सव का हुआ समापन

तलेन ।। श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव मोहल्ले में 15 दिनों से चल रहे सावन झूला उत्सव का  बुधवार रक्षाबंधन पर्व पर समापन हुआ | अंतिम दिन नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव की तरफ से झूले का आयोजन किया गया | झूले के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें सुरीले भजनों की प्रस्तुति दी गई भजनों पर लोगों ने जमकर झूमे  | वही झूले में विराजमान बाल गोपाल को भक्तों ने झूला झुलाया | रात्रि 10:30 बजे  मंदिर पुजारी नंदकिशोर दुबे द्वारा महा आरती की गई तत्पश्चात  प्रसाद वितरण हुआ | इस झूले उत्सव के समापन पर नगर के सभी समाजजनो महिला पुरुषों ने  काफी संख्या में  पहुंचकर दर्शनों का लाभ लिया |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट