
शाही पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण को निकले महाकाल बाबा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 04, 2023
- 372 views
तलेन ।। भादो मास के प्रथम सोमवार को मनकामनेश्वर मित्र मंडल के तत्वावधान में नगर तलेन बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई | शाही सवारी बड़े ही धूमधाम के साथ की डीजे , ढोल ,बैंड अखाड़ो, ताशों ,डमरू की करतल ध्वनि के साथ मनकामेश्वर महादेव मंदिर से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई | पालकी की नगर में घर घर से पूजा अर्चना व आरती उतारी गई | वही महावीर अखाड़ा ,पवन पुत्र हनुमान अखाड़ा ,के पहलवानों ने आकर्षक करतब दिखाएं नगर में शाही सवारी का जगह जगह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ,आम आदमी पार्टी, नगर परिषद तलेन सुपरमार्केट श्याम परिवार व आदि संस्थाओं ने पुष्प वर्षा ,जलपान तथा नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव द्वारा फल वितरण कर स्वागत किया गया |शाही सवारी मंडलोईपुरा ,चौधरी पूरा ,गांधी चौक ,नरसिंह तिराहा ,मेन रोड ,संजय कॉलोनी होते हुए शिवालय पहुँची जहा पर महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ वही इस मौके पर नगर के वरिष्ठ जन महिलाएं काफी संख्या में नगर सहित आस पास के लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर