वाहन जांच से वसूला गया ग्यारह हजार

रामगढ़ से मंटू प्रसाद

रामगढ़ कैमूर ।। स्थानिक थाना पर सोमवार की दोपहर बिना हेलमेट व बिना कागजात वाले वैसे वाहनों का जांच  किया गया। जिसमें बिना हेलमेट वालों से वसूला गया फाइन ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशअनुसार सोमवार की दोपहर दो पहिया वाहन चालकों से बिना हेलमेट वाहन  से ₹11000 वसुला गया  वही लोगों को निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट व कागजात के  न चले वैसे अगले बार पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट