राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन द्वितीय चरण इंद्रधनुष की शुरुआत

भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान मिशन चरण दो के तहत शहर में 11 से 17 सितंबर तक इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने आज जैतनपुरा क्षेत्र में एक बच्चे को टीका की खुराक देकर इस मुहिम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी बुशरा सैय्यद, डॉक्टर प्रिया फड़के पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित  बड़ी संख्या में स्थानीय रविवासी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने शहर के सभी निवासियों को आह्वान किया है कि शहर में टीकाकरण इंद्रधनुष अभियान चरण दो की शुरूआत की गई है। यह टीकाकरण अभियान 11 से 17 सितंबर तक शहर में चलाया जाएगा। इस दौरान पालिका के कर्मचारी घर घर जाकर बच्चों को टीका देंगे। शून्य से पांच साल तक के बच्चे को भविष्य में कोई बीमारी न हो इस लिए माता-पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए।‌ इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर टीकाकरण अभियान जनजागरूकता के रूप में प्रचारित किया गया। पालिका आयुक्त वैद्य ने शहर के सभी नागरिकों से इस टीकाकरण अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट