नगर पंचायत वार्ड नम्बर 07 में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान

कैमूर।। जिले के रामगढ़ प्रखड के नगर पंचायत रामगढ़ के वार्ड 07 में वार्ड पार्षद रेखा देवी  द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत श्रम दान करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वहीं उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। स्वच्छता के अभाव में समाज में फैल रही बीमारियों के संबंध में वार्ड पार्षद के द्वारा लोगों को विस्तृत जानकारी भी दी गई। जिसमें  बताया गया कि जब हम बाहर गंदगी करते हैं या कूड़ा कचरा फेंकते हैं तो उससे जो दुर्गंध निकलती है उसे एक तरफ जहां वायुमंडल की हवाएं दूषित होती हैं दूसरी तरफ उन पर मक्खी जैसे छोटे-छोटे कीट बैठ करके संक्रमित कीटाणुओं को लेकर अपने साथ हमारे खाना पीने के पानी और शरीर के ऊपर बैठ जाते हैं जिसकी वजह से नाना प्रकार की बीमारियां फैलती हैं और यह बीमारियां बड़े संक्रमित बीमारी का रूप ले लेती हैं जिससे जनजीवन काफी प्रभावित होता है। इसलिए हमें बाहर न सौच करना है न ही घर का अपशिष्ट पदार्थ फेंकना है। जिससे कि गंदगी फैले और उसकी वजह से लोगों मे बीमारी फैले मौके पर सुनील शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट