
जुआर अड्डों पर नहीं लग रही है लगाम
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 08, 2023
- 217 views
670 रूपये बरामद, 5 गिरफ्तारदो जुआर अड्डों पर छापेमारी
भिवंडी।। शहर के तमाम क्षेत्रों में मटका जुआर का अड्डा चला रहे जुआर माफिया सक्रिय है। आश्चर्य की बात यह है कि जुआर अड्डों पर पुलिसिया कार्रवाई होने के बावजूद दूसरे दिन फिर से चालू हो जाते है। ऐसे लोग पुलिस व कायदा दोनों का मजाक बनाकर रखा है। इसी क्रम में भिवंडी शहर व शांतिनगर पुलिस ने एक बार फिर दो जुआर अड्डों पर छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से 1670 रूपये नकद व जुआर का साहित्य भी बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस ने नागांव रोड़ स्थित चव्हाण कालोनी के खाली पड़ी जमीन पर मटका जुआर अड्डा चालू होने की जानकारी मिली थी। जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर के दरमियान छापा मारा। इस दरमियान अमिन गुलाम रसूल अंसारी, शकील मोहम्मद इस्लाम शेख और रमेश हनुमंत कोडम को कल्याण नामक मटका जुआर खिलाते व खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 1400 रूपये नकद व कल्याण मटका जुआर के साहित्य बरामद किये है। इसी तरह शहर पुलिस ने कामतघर, हनुमान नगर स्थित कृष्णा कान्हा स्कूल के सामने गल्ली में चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापेमारी कर मटका जुआर खेला रहे मोहम्मद जुबेर मोहम्मद जकीर कुरेशी व जावेद परवेज़ पठान को हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस ने 270 रूपये नकद रूपये बरामद किया है। स्थानीय पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12( अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों को सीआरपीसी कलम 41(अ)( 1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है।
---------------------------------------------
पूर्व में सपा विधायक रईस शेख ने विधानसभा सत्र में उठाया था आवाज़ :
भिवंडी पूर्व विधानसभा के सपा विधायक तत्कालीन पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर अवैध रूप से चल रहे मटका जुआर अड्डों पर कार्रवाई करने की मांग की थी यही नहीं उन्होंने विधानसभा सत्र में आवाज उठाकर मटका जुआर अड्डों पर कार्रवाई हेतु तत्कालीन गृहमंत्री से मांग किया था। इसके आलावा नाला सफाई के दरमियान निरीक्षण पर निकले सपा विधायक शेख ने एक जुआर अड्डे पर जुआर खेला रहे एक व्यक्ति को स्वयं पकड़ा था। बाद में शांतिनगर पुलिस ने उक्त जुआर अड्डा चला रहे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया था। इसके बाद कई दिनों से जुआर अड्डे पूरी तरह से बंद रहे।
-----------------------------------------------+
शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानो पर जुआर अड्डा चालू :
भिवंडी के भंडारी कंपाउंड, अजंता कंपाउंड, नारपोली, कामतघर, पदमानगर, शिवाजी चौक, म्हाडा कालोनी, खाड़ीपार, चाविंद्रा, शास्त्रीनगर, बाबला कंपाउंड, टेमघर नाका, कांदा बटाटा मार्केट, शानदार मार्केट आदि जगहों पर बिना रोकटोक के जुआर अड्डे शुरू है। इन अड्डो पर कई बार पुलिस की छापेमारी हुई और जुआरियों सहित मटका जुआर माफियों के खिलाफ मामले भी दर्ज किये गये हैं। इसके बाद से पुनः उसी स्थान पर मटका जुआर अड्डे चालू है।
रिपोर्टर