जर्जर इमारतों के सर्वेक्षण हेतु विशेष दल की नियुक्ति

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में पुरानी व अति धोखादायक इमारतों के गिरने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आयुक्त के निर्देशानुसार मनपा के सभी प्रभागों में बांधकाम उप-अभियंता, नगररचना विभाग के सर्वेक्षक, संपत्ति विभाग के अनुभाग लिपिक और अग्निशमन विभाग के स्टेशन व उप-स्टेशन अधिकारी की एक विशेष टीम नियुक्त की गई है।

आयुक्त डॉ. भाऊसाहेब दांगड़े ने बताया कि पालिका क्षेत्र में इमारतें प्रथम दृष्टया खतरनाक हैं या नहीं, यह निर्धारित करने के लिए तकनीकी ज्ञान और कौशल की आवश्यकता के कारण, संबंधित प्रभागों में धोखादायक इमारतों का सर्वेक्षण करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए उपरोक्त एक टीम नियुक्त की गई है। मनपा के अपर आयुक्त मंगेश चितले ने उक्त टीम को तत्काल अपना काम शुरू कर अपनी समेकित रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपने का आदेश जारी किया है । जिसके तहत उक्त टीम को प्रतिदिन शाम को संबंधित प्रभाग के सहायक आयुक्त को उसी दिन धोखादायक इमारतों की सूची के साथ दैनिक गतिविधियों की रिपोर्ट भेजनी है। उक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि संबंधित प्रभाग के सहायक आयुक्त टीम से सूचना प्राप्त होते ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई करें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट